Savarkar विवाद: Sanjay Raut जब Congress Seva Dal की किताब पर बरसे थे | वनइंडिया हिन्दी

2020-01-18 2,142

Shiv Sena leader Sanjay Raut said that those who oppose Bharat Ratna for Veer Savarkar should be put for two days in Andaman cellular jail to realise Savarkar's sacrifice and contribution to the nation. Before that Sanjay Raut also attack on Congress Sevadal booklet on Vinayak Damodar Savarkar. Sanjay Raut said Veer Savarkar was a great man and will remain a great man. A section keeps talking against him,it shows the dirt in their mind, whoever they might be.

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात को लेकर संजय राउत के दिए बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि संजय राउत ने कांग्रेस पर एक और ज़ोरदार हमला बोला दिया। इस बार मुद्दा वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर के मुद्दे को ये कहते हुए हवा दे दी है कि जो उनकी तकलीफ समझना चाहते हैं दो दिन अंडमान जेल में बिता लें। इससे पहले सावरकर पर कांग्रेस सेवादल की बुकलेट को लेकर भी सांसद संजय राउत ने हमला बोला था और कहा था कि ये कांग्रेस के दिमाग की गंदगी है।

#Savarkar #Sanjayraut #CongressSevaDalBooklet